पटना:भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवायी है. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अंतरा ने एक भोजपुरी गाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया है. इस बाबत कार्यकर्ताओं ने उनपर कार्रवाई की मांग की है.
अंतरा सिंह पर पटना में मामला दर्ज, JAP कार्यकार्ताओं ने गाने में अश्लील शब्दों का लगाया आरोप - jap workers
जाप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अंतरा ने एक भोजपुरी गाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अश्लील शब्द प्रयोग किया है. इस बाबत कार्यकर्ताओं ने उनपर कार्रवाई की मांग की है.
जाप कार्यकर्ता रजनीश अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह पर आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. रजनीश का आरोप है कि अंतरा ने अपने गीत में गांधी जी पर अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया है. जाप कार्यकर्ताओं की मानें तो ये भोजपुरी के साथ-साथ देश को भी अपमानित करने वाली बात है.
गाने में की गई छेड़छाड़- अंतरा
बता दें कि अंतरा सिंह इन दिनों काफी विवादों में चल रही हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने पटना के शास्त्री नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके गाने के साथ भोजपुरी सिंगर तूफानी लाल यादव ने छेड़छाड़ की है. इस मामले को लेकर भी अंतरा सिंह कुछ दिनों सुर्खियों में रही थी. इसके बाद पटना में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर ने एक बार फिर उन्हें विवादों में ला खड़ा किया है.