मोकामाः बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. अनंत सिंह के साथ-साथ अब उनकी पत्नी नीलम देवी भी मुश्किलों में फंसती दिखाई दे रही हैं. नीलम देवी और अनंत सिंह पर फरार अभियुक्त छोटन सिंह को पटना स्थित सरकारी आवास में पनाह देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पर धारा 212 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पत्नी पर भी मामला दर्ज
बता दें कि बीते शनिवार देर रात को अनंत सिंह के सरकारी आवास पर छापामारी करने आई पुलिस को फरार वारंटी छोटन सिंह हाथ लगा. अनंत सिंह का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में आता है. जिस कारण अपराधी को संरक्षण देने के जुर्म में सचिवालय थाना में अनंत सिंह और उनकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया है.