पटना: बिहटा मर्डर केस (Bihta Murder Case) की जांच करते हुए पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस को 300 जिंदा कारतूस, तीन राइफल के साथ 2.02 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. इस बात की जानकारी खुद दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने दी है. दरअसल पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो दिन पहले हरेंद्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जब आरोपी युवक के घर छापेमारी करने पहुंची तो हथियारों के साथ गोलियों का भंडार मिला. मौके से पुलिस ने 300 से ज्यादा कारतूस बरामद किया है. हत्याकांड के बाद से
ये भी पढ़ें- बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम
300 कारतूस और राइफल बरामद:पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलीकांड के आरोपी के गाँव में अभी भी एक घर के अंदर भारी संख्या में रायफल और कारतूस रखा है. जिसके बाद बिहटा थाना अध्यक्ष सनोवर खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम में दानापुर क्यूआरटी पुलिस टीम भी शामिल थी. जहां सिकंदरपुर गांव के मुकेश सिंह और मौदही गांव निवासी अजीत कुमार के घर पर छापेमारी की गई. मौके से लगभग 326 जिंदा कारतूस और तीन ऑटोमैटिक रायफल बरामद हुई. हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो अभी फरार है उसके लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.