पटना: पटना एयरपोर्ट पर तब हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुआ. यात्री पटना से हैदराबाद जा रहा था. मंगलवार शाम इंडिगो फ्लाइट में उसका टिकट था. एयरपोर्ट पर जांच के दैरान बैग में कारतूस होने की बात सामने आई. जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवान चौकस हो गए.
पटना: एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस, हैदराबाद जा रहा था शख्स - patna latest news
पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामम हुआ. वह हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है.
![पटना: एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस, हैदराबाद जा रहा था शख्स पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8212287-519-8212287-1595990771569.jpg)
यात्री की पहचान छपरा के धूरापाली निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. सामान की स्कैनिंग के दौरान सीआईएसएफ को शक हुआ. जिसके बाद बैग खोलकर देखा गया तो उससे कारतूस बरामद हुआ. सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद उसे एयरपोर्ट थाना के हवाले कर दिया था.
छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस सोनू से पूछताछ कर रही है. वह हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उसके नाम से किसी हथियार का लाइसेंस नहीं है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन कारणों से कारतूस लेकर हैदराबाद जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.