पटनाःहोली नजदीक आते ही राजधानी पटना के बाजारों में पिचकारी का बाजार सज गया है. पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर अबीर-गुलाल की दुकान सजी नजर आ रही हैं. बच्चों को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने ज्यादातर पिचकारिया मंगवाई हैं. मार्केट में गन, पंप और कार्टून पात्रों पर बनी पिचकारियों की डिमांड ज्यादा है. बच्चे अपने माता-पिता के साथ दुकानों पर खरीदारी करते दिख रहे हैं.
दुकानदार बताते हैं कि इस होली में कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी से रंगों की बरसात होगी. पटना के बोरिंग रोड चौराहा और उसके आसपास आकर्षक पिचकारियों से सजे दुकान नजर आ रहे हैं. इन दुकानों पर बच्चों के लिए वाटर टैंक, छोटा भीम और डोरेमोन के कार्टून कैरेक्टर वाले पिचकारियों की भरमार है. बच्चे बड़े उत्साह के साथ अपने माता-पिता को लेकर इन दुकानों पर अपने पसंद की पिचकारी की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इसकी कीमत 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक है.