बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, नए साल के दिन लूटी गई कार अपराधी सहित बरामद - ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कंतेश कुमार मिश्रा

बख्तियारपुर थाने में दर्ज इस कांड को साल के पहले दिन अपराधियों ने अंजाम दिया, जिसमें होंडा अमेज कार को निशाना बनाया गया था. पकड़े गए सभी अपराधी छत्तीसगढ़ के धमतरी जेल से छूटकर कर हाल ही में वापस आए थे.

patna
patna

By

Published : Jan 25, 2020, 9:13 AM IST

पटना:पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने साल के पहले दिन लूटी गई कार को अपराधी सहित बरामद कर लिया है. जिले के ग्रामीण एसपी कंतेश कुमार मिश्रा ने फतुहा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने मुख्य सरगना सहित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही लूटी गई कार को उड़ीसा में बरामद कर लिया गया.

4 अपराधी थे शामिल
गिरफ्तार अपराधियों में जिले के परसा बाजार थाना का निवासी और मुख्य सरगना रवि कुमार सहित 3 अन्य अपराधी शामिल हैं. उनमें 2 अपराधी जहानाबाद जिले के तेहटा थाना के रहने वाले मुन्ना कुमार और रवी कुमार हैं. वहीं, तीसरा यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल बरामद किया है.

पटना ग्रामीण एसपी मामले की जानकारी देते हुए

कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे अपराधी
बता दें कि बख्तियारपुर थाने में दर्ज इस कांड को साल के पहले दिन अपराधियों ने अंजाम दिया, जिसमें होंडा अमेज कार को निशाना बनाया गया था. पकड़े गए सभी अपराधी छत्तीसगढ़ के धमतरी जेल से छूटकर कर हाल ही में वापस आए थे. पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन एक विशेष टीम बनाकर किया, जिसका नेतृत्व फतुहा एसडीपीओ मनीष कुमार और बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने किया.

यह भी पढ़ें-पटना: सुधीर शर्मा की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

गांजा ढोने में करते थे उपयोग
गौरतलब है कि पुलिस ने महज 23 दिनों में इस मामले को शॉर्ट आउट कर लिया. बता दें कि अपराधी इस कार का उपयोग गांजा ढोने के लिए करते थे. पटना पुलिस के अनुसार इस कार को उड़ीसा के कोरापुट जिले में बरामद किया गया. जल्द ही कार को उड़ीसा से पटना लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details