पटनाः बिहार के पटना में कार नहर में पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकला. कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक मोहम्मदपुर हनुमान मंदिर के समीप की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान राहुल कुमार पिता पिंटू कुमार के रूप में हुई है, जो पटना से अपने गांव नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगमा जा रहे था.
यह भी पढ़ेंःपटना के बिक्रम में तेज रफ्तार कार पलटी, शराब के नशे में धुत था ड्राइवर
फुलवारी शरीफ में नहर में गिरी कार :घटना के बारे में स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कार में 4 लोग सवार थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि गोताखोर के माध्यम से तलाश की गई है, जिसमें अन्य के बारे में कोई जानकारी मिली है. घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. नहर काफी गहरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला है. मृतक कार के पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ था. यानि चालक सहित अन्य लोग लापता हैं.
फुलवारी शरीफ में नहर में गिरी कार "सोमवार की सुबह 5ः30 बजे सूचना मिली की एक कार नहर में डूब गई है. गस्ती टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बहार निकला. गाड़ी में एक शव बरामद किया है. मृतक नौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा नगमा का रहने वाला है. स्थानीय लोग कार में चार लोगों के सवार होने की बात कह रहे हैं, लेकिन गोताखोर की तलाश में एक ही शव मिला है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-सौरभ कुमार, SI, जानीपुर थाना
पटना से नौबतपुर की ओर जा रहे थे कार सवार :स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार पटना से नौबतपुर की ओर जा रही थी. कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में चली गई. नहर काफी गहरा है, जिस कारण कार डूब गयी. गांव के लोगों ने जानीपुर थाने को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.