सीतापुर/पटना : जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अज्ञात वाहन ने एक कार के ड्राइवर को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई.
सीतापुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार चालक की मौत - patna news
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में किसी अज्ञात वाहन ने एक कार के ड्राइवर को टक्करक मार दी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अज्ञात वाहन ने मार दी टक्कर
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से दो गाड़ियों से परिवार बिहार जा रहा था. कमलापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास कार चालक गुरनाम सिंह लघुशंका के लिए रुका था. इसके बाद जब वो गाड़ी में बैठने ही जा ही रहा था कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने गुरनाम सिंह को टक्कर मार दी.
मुकदमा दर्ज
जिसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. थाना प्रभारी आरबी सुमन ने बताया कि, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.