पटना:राजधानी पटना के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. मंगलवार को एक बार फिर से मरीन ड्राइव पर सड़क हादसा (Car accident on Marine Drive) हो गया. एक तेज रफ्तार कार, जिसमें चार युवक सवार थे, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल वहीं जमीन पर गिर गया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव पर स्टंट की रिल्स बना रहे बाइक सवारों ने स्कूटी को उड़ाया
मरीन ड्राइव पर कार हादसा: इस हादसे में चार कार में बैठे चार लड़के घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी को कार से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों के अनुसार युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन पुलिस ने सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सभी लड़के पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले हैं.
कार सवार चार युवक घायल: मरीन ड्राइव बनने के बाद से नए-नए बाइक से लड़के लड़कियों के द्वारा स्टंट भी किया जाता है. शाम के समय में लड़कों द्वारा काफी महंगी बाइक से स्टंट भी किया जाता है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें 4 लोग सवार थे. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है और गाड़ी को थाने ले जाया जा रहा है.
"कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कार में 4 लोग सवार थे. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. कार को थाने ले जाया जा रहा है."- पुलिस पदाधिकारी