पटना: पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद की आज दूसरी पुण्यतिथि जदयू कार्यालय में मनाई गई. जदयू के कई पूर्व मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कोरोना के कारण इस बार पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेताओं ने कैप्टन जयनारायण निषाद के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
पटना: JDU कार्यालय में मनाई गई कैप्टन जयनारायण निषाद की पुण्यतिथि, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - जयनारायण निषाद की पुण्यतिथि
पटना में जेडीयू कार्यालय में कैप्टन जयनारायण निषाद की पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री मदन सहनी सहित कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. हर साल जदयू की ओर से निषाद समाज की ओर से वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण जदयू कार्यालय में ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
"कैप्टन जयनारायण निषाद ने निषाद समाज के उत्थान के लिए पूरी जिंदगी लगा दी. हम लोग आज इस स्थिति में हैं. उसमें उनका बड़ा योगदान है. मदन सहनी ने कहा कि हम लोग उनके बताए रास्ते पर चलने का आज संकल्प लिया है" - मदन सहनी, पूर्व मंत्री