बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, ट्रैफिक पुलिसकर्मी के झूट रहे पसीने

ट्रैफिक कर्मी कहते हैं कि हाल के दिनों में छात्रों के कई एग्जाम हुए और लॉकडाउन में छूट मिलने से लोग अपने-अपने घरों से गाड़ियां लेकर निकलने लगे हैं, जिस कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Patna
राजधानी पटना में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Sep 15, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लगातार तीन-चार दिनों से हर चौक चौराहों पर बड़े पैमाने पर जाम की समस्या से दो-चार होते आम लोगों को देखे जा सकते हैं. बता दें, सड़कों पर जो गाड़ियां फर्राटा भरती थी वो आज जाम के कारण सड़कों पर रेंगती नजर आ रही है. वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने का हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे है, लेकिन बावजूद इसके राजधानी पटना में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है.

देखें रिपोर्ट.

4 दिनों से लगा है राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम

बता दें कि राजधानी पटना में लगातार चार दिनों से सड़कों पर गाड़ियों का जाम बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है और हर एक चौक चौराहों पर लंबी-लंबी गाड़ियों की कतार रेंगती नजर आ रही है, हालांकि इस मामले में ट्रैफिक कर्मी कहते हैं कि हाल के दिनों में छात्रों के कई एग्जाम हुए और लॉकडाउन में छूट मिलने से लोग अपने-अपने घरों से गाड़ियां लेकर निकलने लगे हैं, जिस कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है.

छात्रों की परिक्षाओं पर फोड़ा जाम का ठीकरा

गौरतलब हो कि रविवार को नीट की परीक्षा थी और सोमवार को भी राजधानी पटना के तमाम चौक चौराहों पर जाम की समस्या देखने को मिली, हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी बड़ी सफाई के साथ इस जाम का कारण लॉकडाउन में मिली छूट और छात्राओं की परीक्षा को बता रहे है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details