पटना: नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग (NEET PG-2021 Counseling) की मांग कर रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स पर दिल्ली में लाठीचार्ज का विरोध में पटना में भी हो रहा है. बुधवार को पीएमसीएच के धन्वंतरी हॉस्पिटल कैंपस में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च (Candle March Protest in Patna) निकाला. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कैंडल मार्च में बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत सैकड़ों जूनियर डाक्टर्स मौजूद रहे और उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख रुपये के लिए किया था व्यवसायी का मर्डर
इस दौरान बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंदन सुमन ने कहा कि नीट पीजी की काउंसलिंग में काफी देरी हो रही है. इससे जूनियर डॉक्टर्स का वर्क लोड बढ़ गया है. ऐसे में काउंसलिंग जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर दिल्ली सफदरगंज अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. जिस पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई चिकित्सकों को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और दिल्ली के डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाने को लेकर कैंडल मार्च कर रहे हैं.