बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथरस दुष्कर्म मामले के विरोध में और दोषियों को सजा दिलाने के लिए बिहार में निकाला गया कैंडल मार्च - patna topday news

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म मामले में पूरा देश आक्रोशित है. इसी क्रम में बिहार में भी इस घटना को लेकर अलग-अलग जिलों में कैंडल मार्च निकाला गया और यूपी सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया.

etv bharat
हाथरस दुष्कर्म मामले में आरोपियों को सजा के लिए निकाला गया कैंडल मार्च.

By

Published : Oct 1, 2020, 2:43 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में बिहार के अलग-अलग जिलों में कैंडल मार्च निकालकर सामाजिक संगठनों ने न्याय की मांग की है. वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

औरंगाबाद में आरोपियों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा
जिले के दाउदनगर में कैंडल मार्च का आयोजन हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकारमृत लड़की को न्याय दिलाने की मांग की गई. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए यादव महासभा के नागेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यूपी के हाथरस जिले में लड़की के साथ जिस तरह से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जीभ काट लिया गया, आरोपियों को फांसी होनी चाहिए.

बेगूसराय मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूंका गया पुतला
जिले में हाथरस कांड को लेकर बुधवार को प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज एआइएसएफ की छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने इसको लेकर जमकर प्रदर्शन भी किया. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया गया कि प्रदेश में योगी काल में छात्राएं महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित है.

मुजफ्फरपुरमें अपराधियों को फांसी देने कि की गई मांग
जिले में विभिन्न संगठनों के द्वारा खुदीराम बोस स्मारक स्थल से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान हाथरस में हुई घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और सभी ने एक सुर में अपराधियों को फांसी देने की मांग की.

बेगूसराय में निकाला गाय कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेश में मनीषा कुमारी के साथ घटी रेप की घटना के बाद उसकी मृत्यु से पूरे देश में आक्रोश है. इसी को लेकर जिले में गुरूवार को छात्रों द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया. शहीद स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा हैवानों ने उस लड़की के शरीर के साथ बलात्कार किया, लेकिन योगी की पुलिस ने उस लड़की के लाश को जलाकर अपने मंसूबों को दर्शाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details