पटना:बिहार मेंनवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या (Murder Of Newly Elected Panchayat Representatives) के विरोध में मसौढ़ी में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च (Candle March In Masaurhi) निकाला. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की मांग की. इस कैंडल मार्च में गया और जहानाबाद जिले के कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ
बात दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद लगातार बिहार के कई जिलों में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या की जा रही है. जिसके विरोध में राजधानी पटना समेत विभिन्न प्रखंडों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में मंगलवार की देर शाम सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया और हत्या की निंदा करते हुए सरकार से सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की मांग की.