पटना:बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन (Teachers Niyojan) की काउंसलिंग (Counseling) का इंतजार हजारों अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होने की खबर थी, लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने एक बड़ा बदलाव ने किया है. यही वजह है कि अब तक शेड्यूल जारी नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें-शिक्षक नियोजन में बड़ा फर्जीवाड़ा, DEO की जांच में खुलासा, दर्ज होगी FIR, मचा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक पहले शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की बाकी बची सीटों पर काउंसलिंग का निर्णय लिया था और इसी के तहत काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होना था, लेकिन इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि ना सिर्फ दूसरे चरण की, बल्कि बाकी की सभी सीटों पर भी एक साथ काउंसलिंग होगी.
यानी छठे चरण में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आखिरी मौका होगा. अब बाकी बची करीब 50,000 से ज्यादा सीटों के लिए काउंसलिंग 17 सितंबर के आखिरी हफ्ते में और अक्टूबर में होगी. इसके लिए शेड्यूल 1 से 2 दिन में जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-महिला आरक्षण के चलते पुरुष अभ्यर्थियों को नहीं मिल रही है नौकरी, बोले- फैसला कीजिए सरकार
अब जो काउंसलिंग होगी उसने तमाम वह नियोजन इकाइयां जहां किसी वजह से नियोजन नहीं हो पाया है या वह नियोजन इकाइयां जहां किसी वजह से नियोजन स्थगित करना पड़ा या वह नियोजन इकाइयां जहां नियोजन बाकी है, उन तमाम जगहों पर अब एक साथ सितंबर के आखिरी हफ्ते में और अक्टूबर के किसी हफ्ते में काउंसलिंग होगी.
इन सबके बीच यह खबर भी है कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता की वजह से शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग पर असर पड़ने की संभावना कम है, क्योंकि काउंसलिंग की प्रक्रिया पहले से चल रही है, इसे सिर्फ आगे बढ़ाना है. हालांकि, जब तक निर्वाचन आयोग की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल जाती है, तब तक शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में आंदोलन की तैयारी में शिक्षक अभ्यर्थी, शिक्षा विभाग ने कहा- समय पर होगी नियोजन की प्रक्रिया
बता दें कि जुलाई महीने में और अगस्त महीने में दो राउंड की काउंसलिंग छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत हो चुकी है, जिसमें 38,000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसके बाद भी 50,000 से ज्यादा पदों पर नियोजन बाकी है, जिसका इंतजार करीब 1,00,000 अभ्यर्थी कर रहे हैं.