पटना: राजधानी पटना के दानापुर में सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित न्यू केएलपी चयन रैली मैदान में अग्निवीर अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए अभ्यर्थी पांचवें दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दौड़े. सोमवार को पटना और सीवान जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए करीब 800 अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. 28 नंवबर को अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए सात जिले के अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी भाग लेंगे.
54 प्रतिशत का चयन:दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लॉन्ग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है. भर्ती निदेशक करण मेहता ने बताया कि पांचवें दिन पटना और सीवान जिले के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ लगाई.
अभ्यर्थियों रैली मैदान में देर रात से लगी कतार: उन्होंने बताया कि देर रात्रि करीब 2.45 बजे सेे अभ्यर्थियों रैली मैदान के लिए कतार में लगे गये थे. उन्होंने बताया कि दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. इसमें करीब 54 प्रतिशत का चयन किया गया है.
शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया :उन्होंने बताया कि दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधर पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन की गई है. दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग-जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार करना होता है. इस प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थियों के शारिरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है.