जूनियर इंजीनियर रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन पटना:राजधानी पटना में अभियंता भवन के पास में विभिन्न जिलों से आए हजारों की संख्या में जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियर मांग कर रहे हैं कि जल्द ही तकनीकी सेवा आयोग(Bihar Technical Service Commission) रिजल्ट की घोषणा करें. ऐसे में जूनियर इंजीनियरों के प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाते हुए हलके बल का प्रयोग कर उन्हें हटा रही है. अमित कुमार जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थी का कहना है कि पिछले 4 सालों से हम लोग कोट का चक्कर लगा रहे हैं और सरकार पर इसकी नजर नहीं पड़ रही है. वैकेंसी निकालने के समय सरकार को सोचना चाहिए कि त्रुटि है तो कैंसिल कर देती लेकिन अब उस बहाली को वापस ले लिया गया ऐसे में हम लोग सड़क पर नहीं उतरे तो कहां जाएं.
पढ़ें-Lakhisarai News: 'लखीसराय बनेगा पर्यटन स्थल', जंगल की खूबसूरत वादियों और धार्मिक स्थलों का होगा विकास
"पिछले 4 सालों से हम लोग कोट का चक्कर लगा रहे हैं और सरकार पर इसकी नजर नहीं पड़ रही है. वैकेंसी निकालने के समय सरकार को सोचना चाहिए कि त्रुटि है तो कैंसिल कर देती लेकिन अब उस बहाली को वापस ले लिया गया ऐसे में हम लोग सड़क पर नहीं उतरे तो कहां जाएं. पापी पेट और बेरोजगारी के कारण हम लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. कोर्ट में यह मामला चल रहा है अब कोर्ट पर भरोसा है लेकिन हम लोग इंतजार करते-करते व्याकुल हो रहे हैं."-अमित कुमार, जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थी
नहीं है नीतीश और तेजस्वी पर भरोसा:अभ्यर्थी अंकिता ने कहा कि हम लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद पर भी भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय बहाली निकाली गई और और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने वापस ले लिया. युवाओं की सरकार कहने को है लेकिन युवाओं पर कोई पहल नहीं की जा रही है. तेजस्वी प्रसाद ने युवाओं से वादा किया था कि सत्ता में आने के साथ ही नौकरी देंगे लेकिन हम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. नौकरी तो मिल नहीं रही है और जो बहाली का रिजल्ट प्रकाशित करना चाहिए था उसको रद्द कर दिया गया. लगभग 6400 जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी समय सीमा 4 सालों से बर्बाद हो रही है.
"हम लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद पर भी भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय बहाली निकाली गई और और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने वापस ले लिया. युवाओं की सरकार कहने को है लेकिन युवाओं पर कोई पहल नहीं की जा रही है. तेजस्वी प्रसाद ने युवाओं से वादा किया था कि सत्ता में आने के साथ ही नौकरी देंगे लेकिन हम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. नौकरी तो मिल नहीं रही है और जो बहाली का रिजल्ट प्रकाशित करना चाहिए था उसको रद्द कर दिया गया."-अंकिता, अभ्यर्थी
6400 पदों के लिए थी रिक्तियां: बता दें कि तकनीकी सेवा आयोग 2019 में 6400 पदों के लिए रिक्तियां निकाली थी और जिसके लिए परीक्षा भी ली गई. हालांकि 4 साल बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया. ऐसे में जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों का सब्र खत्म हो रहा है और यह लोग सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे है. अभ्यर्थियों इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है और आक्रोशित होने के साथ ही सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां पर पुलिस बल ने बल का प्रयोग कर सभी को खदेड़ना शुरू कर दिया है.