पटना: राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गयी. मंगलवार को पहले दिन प्रत्याशियों ने दमखम के साथ नामांकन किया. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जो कि 11 अक्टूबर तक चलेगी. बता दें कि प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की वापसी 18 अक्टूबर तक कर सकेंगे. छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगा.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़, 144 धारा की उड़ रही खुलेआम धज्जियां
बता दें कि छठे चरण में पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी, सिवान जिले के बड़हरिया, बक्सर के बक्सर प्रखंड, भोजपुर जिले के उदवंतनगर, रोहतास जिले के नोखा प्रखंड, कैमूर जिले के नौआव प्रखंड, नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड बिहार शरीफ प्रखंड, गया जिले के बांके बाजार प्रखंड शेरघाटी प्रखंड आमस प्रखंड, नवादा जिले के मेककौर प्रखंड सिरदला प्रखंड में नामांकन हुआ.
वहीं जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड, औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड, सारण के दिघवारा प्रखंड सोनपुर प्रखंड, गोपालगंज के उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड, वैशाली के राजापाकर वैशाली प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड और साहिबगंज प्रखंड, पूर्वी चंपारण के चकिया कल्याणपुर प्रखंड, पश्चिमी चंपारण के लोरिया रामनगर प्रखंड, सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड मेजरगंज प्रखंड में भी नामांकन हुआ.