बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के नामांकन के पहले दिन प्रत्याशियों ने दमखम से भरा पर्चा - बिहार पंचायत चुनाव का छठा चरण

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर छठे चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन प्रत्याशियों ने दमखम के साथ नामांकन की. 37 जिलों के 57 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया होनी है. 11 अक्टूबर तक नामांकन चलेगा. मतदान 3 नवंबर को होना है.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 5, 2021, 9:22 PM IST

पटना: राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गयी. मंगलवार को पहले दिन प्रत्याशियों ने दमखम के साथ नामांकन किया. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जो कि 11 अक्टूबर तक चलेगी. बता दें कि प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की वापसी 18 अक्टूबर तक कर सकेंगे. छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. वहीं मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगा.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़, 144 धारा की उड़ रही खुलेआम धज्जियां

बता दें कि छठे चरण में पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी, सिवान जिले के बड़हरिया, बक्सर के बक्सर प्रखंड, भोजपुर जिले के उदवंतनगर, रोहतास जिले के नोखा प्रखंड, कैमूर जिले के नौआव प्रखंड, नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड बिहार शरीफ प्रखंड, गया जिले के बांके बाजार प्रखंड शेरघाटी प्रखंड आमस प्रखंड, नवादा जिले के मेककौर प्रखंड सिरदला प्रखंड में नामांकन हुआ.

वहीं जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड, औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड, सारण के दिघवारा प्रखंड सोनपुर प्रखंड, गोपालगंज के उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड, वैशाली के राजापाकर वैशाली प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड और साहिबगंज प्रखंड, पूर्वी चंपारण के चकिया कल्याणपुर प्रखंड, पश्चिमी चंपारण के लोरिया रामनगर प्रखंड, सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड मेजरगंज प्रखंड में भी नामांकन हुआ.

शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड, दरभंगा जिले के दरभंगा हायाघाट प्रखंड, मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड, समस्तीपुर के खानपुर शिवाजी नगर प्रखंड, सहरसा के सोनबरसा प्रखंड, सुपौल के पिपरा प्रखंड, मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड, पूर्णिया के पूर्णिया और डगरुआ प्रखंड, किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड, कटिहार के बरारी प्रखंड में नामांकन हुआ.

अररिया के कुर्साकाटा प्रखंड, लखीसराय के लखीसराय प्रखंड, बेगूसराय के बरौनी प्रखंड गढ़पुरा प्रखंड, शेखपुरा के शेखपुरासराय प्रखंड, खगड़िया के बेलदौर के 11-12 संख्या, मुंगेर जिला के लक्ष्मीपुर बरहट प्रखंड, भागलपुर के खरीक नवगछिया प्रखंड, बांका के बाराहाट प्रखंड में आज से नामांकन जारी है.

बता दे कि राज्य में पूरी तरह से चुनावी माहौल चल रहा है. प्रत्याशी दमखम के साथ नामांकन भी कर रहे हैं. जनता के चौखट पर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर गोलबंद भी कर रहे हैं. महिला प्रत्याशी हो या पुरुष प्रत्याशी हों, सभी लोग अपनी-अपनी जीत की दावेदारी भी कर रहे हैं. इस बार पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी भी दमखम के साथ नामांकन कर रही हैं. चुनाव भी जीत रही हैं. मतदान भी बढ़-चढ़कर कर रही हैं. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से छठे चरण के नाम निर्देशन पत्र का आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए आज से होगा नामांकन, प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details