पटनाः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण में पटना जिला के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में चुनाव होना है. 24 अक्टूबर को मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शुक्रवार शाम से प्रचार का शोर थम जाएगा.
ये भी पढ़ेंःResult Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, मुंगेर में 2 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई
पांचवें चरण के चुनाव को लेकर धनरूआ प्रखंड में तैयारियां जोरों पर हैं. यहां 24 अक्टूबर को मतदान होना है.
प्रखंड में के 19 पंचायतों में तकरीबन 1 लाख 49 हजार 500 मतदाता हैं. जबकि 1,936 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसको लेकर 280 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 31 नक्सल बुथ है, 117 भवन मतदान केंद्र के लिए चिन्हित किए गए हैं.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. धनरूआ प्रखंड सभी गांव में आज हुजूम लगा हुआ है. इन दिनों गांव की सरकार बनाने में हर कोई अपनी-अपनी भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित है.
ये भी पढ़ेंःमुखिया पद के लिए पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी पत्नी, दोनों ने साथ ही भरा नामांकन
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी कोशिश कर रहा है. वोगस वोटिंग को रोकने के लिए आयोग ने नया नियम लागू किया है. इस बार चुनाव आयोग ने बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की है. जिसके तहत फर्जी वोट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.