पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ विधान परिषद की खाली सीटों पर भी चुनाव कराया जा रहा है. विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 4-4 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए 28 सितंबर से नामांकन जारी है. जो कि 5 अक्टूबर तक चलेगा. लेकिन नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रत्याशी आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
पटनाः नामांकन के दौरान उम्मीदवार उड़ा रहे चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां - Bihar Legislative Council Election 2020
बीजेपी नेता और एमएलसी नवल किशोर यादव नामांकन करने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय पहुंचे थे. उनके साथ सैंकड़ों समर्थक भी शामिल थे. इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ती रही.
कोरोना के प्रसार का खतरा
इसकी बानगी पटना प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में देखने को मिली. जहां नामांकन करने पहुंचे बीजेपी नेता और एमएलसी नवल किशोर यादव के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी शामिल थे. उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. सभी के चेहरे पर मास्क भी नहीं थे. ऐसे में कोरोना के प्रसार का खतरा बना हुआ था.
जेडीयू मंत्री ने भी किया था नियमों का उल्लंघन
2 दिन पहले जेडीयू कोटे से मंत्री नीरज कुमार भी नामांकन करने पहुंचे थे. उनके काफिले में भी सैकड़ों समर्थक शामिल थे. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश में बताया गया था कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो ही व्यक्ति रहेंगे. इसके अलावा घर-घर घूमकर प्रचार करने के लिए एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं शामिल होंगे और काफिले में 5 से ज्यादा गाड़ियां नहीं होंगी.