बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2022: कमरतोड़ डांस के साथ वोट की अपील, मतदाताओं में है गजब का उत्साह - नगर परिषद मसौढ़ी

पटना के नगर परिषद मसौढ़ी में चुनाव (Municipal Election In Masaurhi) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां वोटरों से ढोलक के थाप पर डांस कर महिलाएं अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रही हैं.

नगर परिषद मसौढ़ी में चुनाव
नगर परिषद मसौढ़ी में चुनाव

By

Published : Oct 3, 2022, 10:12 AM IST

पटनाः बिहार निकाय चुनाव 2022(Bihar Municipal Election 2022) के प्रथम फेज में नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन में चुनाव होना है. जिसको लेकर हर वार्ड में लोगों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर उम्मीदवारों के समर्थन में महिलाएं कमरतोड़ डांस (Vote Appeal With Dance At Masaurhi) के साथ लोगों से वोट की अपील कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- नामांकन के तीसरे दिन मतदाता सूची में बदलाव, प्रत्याशियों में हड़कंप

बैनर पोस्टर से पट गए मोहल्ले: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है, हर गली वार्ड मोहल्ले बैनर पोस्टर से पट गए हैं. चारों तरफ प्रत्याशी चुनावी मोड में दिख रहे हैं, वहीं जनता भी पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रही है. ऐसे में हासांडीह गांव में प्रत्याशियों का उत्साह देखने को मिला, जो ढोलक के थाप पर कमर तोड़ डांस के साथ वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं. महिलाएं नाच गाकर वोट का अपील कर रहीं हैं.

वार्ड नंबर 7 में डांस के साथ वोट की अपीलः नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड नंबर 7 की यह तस्वीर है, जहां पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर कर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कमर तोड़ डांस करके वोट की अपील कर रही हैं. यह नजारा ऐसा पहली बार यहां देखने को मिल रहा है. नगर परिषद के 34 वार्ड के लिए 65000 मतदाता इस बार वोट करेंगे. यहां प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं, हर प्रत्याशी विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं साथ ही साथ यह भी कह रहे हैं कि इस वार्ड में अब तक वह काम नहीं हुआ है जो हम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः... तो बिहार नगर निकाय चुनाव में ताकत आजमाएंगे राजनीतिक दल!


ABOUT THE AUTHOR

...view details