पटना: जदयू के विधान परिषद उपचुनाव की प्रत्याशी रोजिना नाजिश ने (JDU MLC candidate Rosina Nazis) शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की. इस दौरान जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा के अलावा जदयू के कई नेता भी मौजूद रहे. हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी के बाद रोजिना नाजिश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार अल्पसंख्यक समाज के लिए काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : विधान परिषद उपचुनाव: तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना ने किया नॉमिनेशन, नीतीश समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
रोजिना नाजिश ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित सभी जदयू के बड़े नेताओं को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति का इंतकाल हो गया था. जिसके बाद मेरा परिवार टूट सा गया था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह आगे बढ़कर मुझे सहारा दिया है. उससे स्पष्ट है कि वे बेसहारा लोगों को सहारा देने वाले मुख्यमंत्री हैं.