बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री से बोला फरियादी- 'शिक्षा विभाग कहता है CM नीतीश नहीं चाहते कि तुम्हारी बहाली हो..' - Physical Teacher Recruitment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज एक बार फिर जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान एक अभ्यर्थी शारीरिक शिक्षक की बहाली की समस्या को लेकर पहुंचा.

जनता दरबार
जनता दरबार

By

Published : Aug 9, 2021, 1:14 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज एक बार फिर जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. जनता दरबार में सभी फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक अभ्यर्थी मिडिल स्कूल में शारीरिक शिक्षक की बहाली (Physical Teacher Recruitment) की समस्या को लेकर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:लड़की की फरियाद- 'मुख्यमंत्री जी.. मनोज हमारा बकाया पैसा नहीं देता है...मांगने पर गाली देता है...'

जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे अभ्यर्थी ने सीएम नीतीश कुमार से बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अब तक नहीं की गई है. इस बारे में जब भी शिक्षा विभाग से पूछा जाता है, तो वे कहते हैं कि कैबिनेट में होगा. पिछले दो सालों से यही बोला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:'आपके अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुनते... कानून को उठाकर फेंक दिया...' सुनकर ऐसे चौंके CM नीतीश

इसके साथ ही अभ्यर्थी ने बताया कि अब तक इंटरव्यू भी नहीं लिया गया है. विभाग के लोग कहते हैं कि जब नीतीश कुमार ही नहीं चाहते हैं तो कुछ नहीं किया जा सकता है. हालांकि इस मामले पर मुख्यमंत्री ने विभाग को फोन लगाकर जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम ने अभ्यर्थी को विभाग के पास भेजने को कहा.

बता दें कि जनता दरबार में सीएम आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, विज्ञान एवं प्राद्योधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं.

इन सभी संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आलाधिकारी भी इस दौरान जनता दरबार में मौजूद हैं. जनता दरबार का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद परिसर में बने हॉल में हो रहा है.

जनता दरबार में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. जनता दरबार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है और अभी सीमित संख्या में ही लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है और अब तक तीन सोमवार को कार्यक्रम हो चुका है. यह इस बार का चौथा जनता दरबार का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details