बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चीन के कायराना हमले के विरोध में बिहार के अलग-अलग जिलों से निकाला कैंडल मार्च - अररिया में कैंडिल जलाकर किया गया नमन

लद्दाख क्षेत्र के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को लेकर देशवासियों का आक्रोश चरम पर है. देश के हर हिस्से में हर कोई अपने अपने तरीके से विरोध जता रहा है. चीन की चालबाजी भरी हरकत पर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक गुस्‍सा फूट रहा है. कहीं चीन के राष्‍ट्रपति का पुतला किया जा रहा है, तो कहीं चाइनीज सामानों के बहिष्‍कार की मांग के साथ उन्हें जलाया जा रहा है.

चीन
चीन

By

Published : Jun 19, 2020, 4:33 PM IST

पटना: जिस प्रकार चीनी सैनिकों ने धोखे से हमारे 20 सपूतों को शहीद किया. उसके विरोध में पूरा देश उबल रहा है. बिहार के जवानों ने भी इसमें आहूति दी है. पूरे प्रदेश में लोग चीन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. पार्टियों से लेकर आम लोग तक चीन के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं. सबका यही कहना है कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए और चीनी सामानों का बहिष्कार हो.

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
भारत-चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प को लेकर राजधानी पटना के जयप्रकाश चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीनी सेना के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी चकाई मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

रोहतास में कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

रोहतास में कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में छात्र रालोसपा की ओर से लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान रोहतास जिले के छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष विशाल कुशवाहा के साथ तमाम युवा नेता मौजूद रहे. वहीं, विशाल कुशवाहा ने कहा कि देश की सेना की शहादत बेकार ना जाए. इसके लिए वह सरकार से मांग करते हैं कि चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दें, ताकि चीन को सबक सिखाया जा सके.

किशनगंज में एआईएमआईएम पार्टी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

किशनगंज में एआईएमआईएम पार्टी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी के एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय में चीन से हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि चीन ने जो हरकत की है. वह कतई बर्दाश्त लायक नहीं है. हमारी अंतरराष्ट्रीय नीति कमजोर दिख रही है, जिससे नेपाल जैसा कमजोर मुल्क भी हम लोगों को आंखें दिखा रहा है. वहीं इस मौके पर विधायक कमरुल होदा ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है, उन्हें पूरा देश नमन करता है.

गोपालगंज में निकला कैंडल मार्च

गोपालगंज में निकला कैंडल मार्च
गोपालगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मौनिया चौक पर भारत माता की प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही दो मिनट का मौन धारण किया गया. वहीं, परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए और चीन को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.

गया में लोगों ने चीन के खिलाफ की नारेबाजी

गया में लोगों ने चीन के खिलाफ की नारेबाजी
गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति सी जिंग पिंग का पूतना दहन किया. वहीं, इस दौरान भारत के वीर सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए चाइनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर जमकर नारेबाजी की.

बांका में वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद हो जाने के बाद से युवाओं में आक्रोश परवान पर है. युवा लगातार चीन से बदला लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, बांका में इस हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को रालोसपा और अंग किसान मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि दी गई.

समस्तीपुर में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन

समस्तीपुर में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर में राष्ट्रीय जागरण मंच की ओर से चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. दरअसल, भारत और चीन के बीच गेलावन घाटी इसके पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच झड़प में भारत ने 20 सैनिक को खो दिया. होली में एक सैनिक समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह भी शामिल है. गया में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के समक्ष बीच सड़क पर चाइना निर्मित सामानों को जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लिया शपथ

गया में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी समान का इस्तेमाल न करने की ली शपथ
गया में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाइना निर्मित कई प्रोडक्ट को आग के हवाले कर दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चाइनीज समान का इस्तेमाल न करने की शपथ भी ली. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि चाइना के कारण ही कोरोनावायरस पूरे विश्व में फैला है. चाइना के कारण ही आज विश्व के संपूर्ण देश आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. चाइना के द्वारा ही हमारे सैनिकों को मारा गया है. इसलिए हम तमाम लोगों ने चाइना का विरोध करने का निर्णय लिया है. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 जवानों के शहीद होने पर देश भर में आक्रोश है.

पटना में कार्यकर्ताओं ने शी जिनपिंग का फुंका पुतला
पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीदों के प्रति शोक प्रकट कर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीन सरकार और चीनी सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गुरुवार को बिहटा के तारणपुर के लाल शहीद सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को मनेर के हल्दी छपरा गंगा संगम पर अंतिम विदाई देने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता शव यात्रा से वापस लौट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहीदों का बदला लेने का मांग किया.

बक्सर में चीनी सामान तोड़कर जाहिर की नाराजगी
भारत-चीन बॉर्डर पर मंगलवार को हुई झड़प की सूचना लोगों को मिली, तो हर भारतीय के मन में गुस्‍सा फूट पड़ा. इसी क्रम में बक्सर के सिंडिकेट गोलंबर के पास बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों द्वारा चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले और चीनी झंडे को फूंका गया. इतना ही नहीं आक्रोश इतना अधिक था कि लोगों ने चाइनीज खिलौने, फोन आदि तोड़कर नाराजगी जाहिर की. मौके पर वीर शहीद अमर रहे तथा भारत माता की जय के नारे लगाए गए.

अररिया मेंकैंडिल जलाकर किया गया नमन
अररिया में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयुमो नेता अमित सिंह के अगुवाई में बुधवार की देर शाम को स्थानीय महापुरुष स्मारक पर भारत-चीन सीमा के गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के कायराना प्रयासों का प्रतिकार करते हुए मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद जवानों के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजली सभा में कैंडिल जलाकर नमन करते हुए चीन के कायराना हरकतों की कड़ी निंदा की.

गया में लोगों ने चाइना सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गया में लोगों ने चाइना सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गया में चीन-भारत संघर्ष में मारे गए भारतीय सैनिकों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गया कॉलेज मोड़ के समीप चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चाइना सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव सीताराम यादव उर्फ नेताजी ने कहा कि चीन के द्वारा भारतीय सैनिकों को मारा गया है. भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details