पीएमसीएच में अस्थाई कैंसर वार्ड का उद्घाटन पटना:राजधानी पटना में सोमवार को पीएमसीएच के 20 बेड के नवनिर्मित अस्थाई कैंसर वार्ड का उद्घाटन (Inauguration of temporary cancer ward in PMCH) अस्पताल के अधीक्षक डॉ इंद्र शेखर ठाकुर ने किया. इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा तैयार किया गया है. सोमवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ इंद्र शेखर ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया. उद्धाटन के बाद उन्होंने पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए पीएमसीएच में कैंसर वार्ड को तोड़ने का भी आदेश दे दिया है.
ये भी पढ़ें : Teacher Appointment In Bihar: बिहार में शिक्षक पर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जानिए कब होगी होगी बंपर नियुक्ति
मेट्रो निर्माण में बाधा बन रही कैंसर वार्ड टूटेगा:पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ इंद्र शेखर ठाकुर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 20 बेड का वातानुकूलित कैंसर वार्ड तैयार करके पीएमसीएच को सौंप दिया गया है. पटना में मेट्रो निर्माण में बाधा बन रही कैंसर वार्ड को ध्वस्त किए जाने का आदेश दे दिया गया है. मंगलवार से पीएमसीएच कैंसर विभाग को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जिससे पटना में मेट्रो का जल्द से जल्द निर्माण हो. उन्होंने जानकारी दी कि वार्ड के अतिरिक्त कोबाल्ट थैरेपी को भी यहां से स्थानांतरित किया जाएगा.
H3N2 की जांच माइक्रोबायोलॉजी में होगी:अस्पताल के अधीक्षक इंद्रशेखर ठाकुर ने H3N2 को लेकर तैयारियों के बारे में कहा कि हमलोगअलर्ट हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है. इसलिए इसको लेकर कोई विशेष तैयारी नहीं की गई है. अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी है, जो इसके जांच करने में सक्षम है. इसके मामले बढ़ने लगेंगे तो यहां माइक्रोबायोलॉजी में इसकी जांच शुरू कर दी जाएगी. अलग से अस्पताल में वार्ड भी तैयार कर दिया जाएगा.
"दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 20 बेड का वातानुकूलित कैंसर वार्ड तैयार करके पीएमसीएच को सौंप दिया गया है. पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए पीएमसीएच में कैंसर वार्ड को तोड़ने का आदेश दे दिया गया है. मेट्रो का जल्द से जल्द निर्माण हो यह भी बेहद जरूरी है."- डॉ इंद्र शेखर ठाकुर, अधीक्षक, पीएमसीएच