बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी: मुजफ्फरपुर में बनेगा कैंसर अस्पताल, टाटा मेमोरियल सेंटर और सरकार के बीच हुआ करार

उत्तरी बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH, Muzaffarpur) में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. बिहार सरकार और टाटा मेमोरियल सेंटर के बीच करार पर दस्तखत हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Jun 30, 2021, 9:03 PM IST

पटना: उत्तरी बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच(SKMCH Muzaffarpur) में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने 15 एकड़ भूमि दे चुकी हैं. टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Center) की ओर से उप निदेशक पंकज चतुर्वेदी और बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय(Health Minister Mangal Pandey) ने एमओयू पर दस्तखत किए.

यह भी पढ़ें:Delta Plus Variant: कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट क्यों है ज्यादा खतरनाक, पटना एम्स के डॉक्टर से समझिए

300 करोड़ की लागत से बनेगा कैंसर अस्पताल
बिहार सरकार द्वारा श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के परिसर में 100 बेड के कैंसर अस्पताल निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है. 300 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का निर्माण होगा. परमाणु ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Atomic Energy) के द्वारा पूर्ण स्वायत्तता के साथ टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के समान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:अस्पताल में बच्चों का दिल बहलाने के लिए दीवारों पर कार्टून, ANMMCH में खिलौने की भी व्यवस्था

उत्तरी बिहार के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल के निर्माण से उत्तरी बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब उन्हें पटना से दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी. अस्पताल निर्माण में बिहार सरकार भरपूर सहयोग करेगी. इस मौके पर मौके पर स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत और कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह मौजूद थे.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

300 करोड़ की लागत से एसकेएमसीएच में कैंसर अस्पताल का निर्माण होगा. इसके लिए एमओयू साइन हो गए है. वैसे तो पटना के बड़े अस्पतालों में कैंसर का इलाज किया जाता है. लेकिन मुजफ्फरपुर को कैंसर अस्पताल की सौगात मिलने से उत्तरी बिहार के लोगों को इलाज के लिए सहुलियत मिलेगी.- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details