पटना: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कैंसर की बायोप्सी नहीं हो पा रही है. बायोप्सी नहीं होने से मरीज परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट 10 दिन के बजाए 1 सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया है.
पीएमसीएच में ठप है कैंसर बायोप्सी की जांच, दर-दर भटकने को मजबूर मरीज - cancer department
रोजाना 200 कैंसर के मरीज इलाज कराने आते हैं. बायोप्सी जांच नहीं होने से मरीज परेशान हैं. हालांकि इससे जल्द ही निजात मिलने वाली है.
दरअसल अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों कैंसर बायोप्सी की जांच बंद है. जिसके कारण मरीज परेशान हैं. यहां रोजाना लगभग 200 कैंसर के मरीज इलाज कराने आते हैं. पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. रामजी प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां राज्य भर के मरीज आते हैं. मरीजों को बायोप्सी जांच की जरूरत होती है. लेकिन बायोप्सी जांच नहीं होने से मरीज परेशान हैं. इसके लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. हालांकि इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी. बायोप्सी की जांच शुरू होगी. नई मशीनें आने वाली हैं, कुछ दिनों में बहुत कुछ सुधार हो जायेगा.
मशीन की है कमी
प्राचार्य ने कहा कि मशीनों और मैन पावर की कमी की वजह से दिक्कत हो रही है. अगले माह से मरीजों को राहत मिल जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पीएमसीएच के कैंसर विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे. मरीजों को अस्पताल की दवा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है. विभाग के डॉक्टर अस्पताल की दवाओं के बजाए दवा बाहर से मंगवाते हैं. इसके कारण अस्पताल में रखी दवा एक्सपायर हो रही है. लेकिन विभाग सुस्त है. विभाग के उपर लगे इस आरोप के बाद, स्वास्थ्य विभाग कैंसर डिपार्टमेंट की हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रख रहा है.