पटना: ईवीएम का पिटार खुल चुका है. शुरुआती रुझानों के सामने आने के साथ ही आरजेडी के कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी के आवास पहुंचे हुए हैं
मछली लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ताओं को तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही आरजेडी कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं. और अपने नेता के आवास के बाहर जुट गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. मछली को शुभ माना जाता है इसलिए कार्यकर्ता यहां मछली लेकर पहुंचे हैं.
मछली लेकर पहुंचे आरजेडी कार्यकर्ता
मछली को शुभ माना जाता है. इसलिए आरजेडी के कार्यकर्ता मछली लेकर यहां पहुंचे हैं. आज कार्यकर्ता किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहते. वैशाली जिले से आए केदार यादव गोल्डन रोहू लेकर पहुंचे हैं, उनका कहना है कि पिछली बार भी मछली लेकर आए थे और हमारी सरकार बनी थी और इस बार भी हम मछली लेकर आए हैं यह शुभ संकेत है. वहीं राघोपुर से आए विकास ने दावा किया कि इस बार तेजस्वी यादव 30,000 से ज्यादा मतों से जीतेंगे.
शुरुआती रुझान में नीतीश और तेजस्वी में कड़ी टक्कर
जब तक परिणाम पूरी तरह से साफ नहीं हो जाते, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन एक बात को साफ है कि तेजस्वी नीतीश को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. और इन रुझानों ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है.