बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का प्रचार थमा, शुक्रवार को 35 जिलों के 50 प्रखंडों में होगा मतदान - पंचायत चुनाव का तीसरा चरण

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. तीसरे चरण में आठ अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

राज्य निर्वाचन आयोग पटना
राज्य निर्वाचन आयोग पटना

By

Published : Oct 6, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:43 PM IST

पटना:बिहार मेंत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. दो चरण का मतदान समाप्त हो गया है. तीसरे चरण में आठ अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इस बीचे प्रत्याशी लगातार दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज चुनाव-प्रचार खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर 18 हजार 813 लोगों पर कार्रवाई, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर: SP

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को प्रत्याशियों ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक दी और वोट मांगा. प्रत्याशी इस बार कई तरह से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. इस बार प्रचार का रंग कुछ अलग ही देखने को मिला है. किसी ने ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर प्रचार किया तो किसी ने हाथी पर चढ़कर वोट मांगे. महिला प्रत्याशी भी मैदान में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई थी.

राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से भी तीसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार पहले और दूसरे चरण के चुनाव में परिणाम आने के बाद के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जिन प्रत्याशियों ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत में विकास योजनाओं को उतारने का काम नहीं किया है. उसे जनता ने नकार दिया और नए प्रत्याशियों को मौका दिया.

ये भी पढ़ें:चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details