बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांचवें चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 6 मई को 5 सीटों के लिए होगी वोटिंग - मधुबनी से शकील अहमद

6 मई को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव में बिहार की 5 महत्वपूर्ण सीटों पर भी चुनाव है: सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर. यहां क्षेत्रीय दलों के बीच मुकाबला होता दिख रहा है.

आज थम जाएगा प्रचार

By

Published : May 4, 2019, 10:02 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब केवल 19 दिन का वक्त बचा है और इन 19 दिनों में तीन चरणों के लिए वोटिंग होनी है. आज पांचवें चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा.

पांचवें चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर ये सभी सीटें पिछले चुनाव में बीजेपी और सहयोगियों के खाते में आई थीं.

इन सीटों पर महामुकाबला
मधुबनी सीट पर महागठबंधन की वीआईपी के बद्री कुमार के सामने बीजेपी के अशोक यादव और पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस का मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है.

5वां चरण: लालू, रामविलास की सियासी विरासत पर लगेगी मुहर
वहीं, सबसे हॉट सारण सीट पर आरजेडी के चंद्रिका राय को बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला करना है. हालांकि, पूरे देश की नजर सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र पर होगी, जिसमें मतदाता बिहार की राजनीति के दो दिग्गज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान की सियासत की विरासत संभालने पर मुहर लगाएंगे. इन दोनों सीटों के परिणाम इन दोनों दिग्गजों की सियासी पैठ भी तय करेगी.

23 मई को आएंगे परिणाम
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा है. चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. 6 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान संपन्न होगा. 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details