पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election)के लिए प्रचार का शोर थम गया है. रविवार की शाम छह बजे बोचहां में चुनाव प्रचार समाप्त (Election Campaign Ends in Bochaha) हो गया. 12 अप्रैल को यहां मतदाता वोट डालेंगे. उपचुनाव में तीन महिला समेत 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होना है. अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी समेत तमाम दिग्गजों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया RJD कैंडिडेट अमर पासवान की जीत का दावा, कहा- बोचहां में BJP की हालत खराब
बोचहां में चुनाव प्रचार थमा:निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यानी रविवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. अंतिम दिन एक ओर जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अमर पासवान के लिए वोट मांगा (Tejashwi Yadav Campaigns for Amar Paswan), वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी के लिए वोट मांगा (Nitish Kumar campaigns for Baby Kumari). उधर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने गीता कुमारी के लिए प्रचार किया (Mukesh Sahani campaigns for Geeta Kumari).
चुनावी मैदान में 13 उम्मीदवार: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में तीन महिला और 10 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें आरजेडी की ओर से अमर कुमार पासवान, वीआईपी की गीता कुमारी, बीजेपी की बेबी कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी तरूण चौधरी और एआईएमआईएम की रिंकी देवी सहित अन्य हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी की बेबी कुमारी, आरजेडी के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी के बीच माना जा रहा है.