पटनाःपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने का अभियान आज से शुरू हो रहा है. अब जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी 22 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में बूथ वार उम्मीदवारों को मिले वोटों की समीक्षा करेंगे.
जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव में 43 सीटों पर सिमट गई थी और तीसरे नंबर की पार्टी बन गई. जदयू के कई मंत्री भी चुनाव हार गए हैं. विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद से ही नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार मंथन कर रहे हैं. हारे उम्मीदवारों से फीडबैक ले रहे हैं. अब जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी 12 से 22 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में बूथ वार उम्मीदवारों को मिले वोटों की समीक्षा करेंगे.
नीतीश के निर्देश पर जदयू में मंथन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी को कई सीटों पर मिली करारी हार की वजह जानने के लिए क्षेत्रीय प्रभारियों को बूथ स्तर तक जाकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के नेतृत्व में 8 दिसंबर को ही बैठक में यह तय हुआ था कि क्षेत्रीय प्रभारी 72 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तर तक मिले वोटों की समीक्षा करेंगे. क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे.