पटना:बिहार में 7 जुलाई से फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन अभियान (Filariasis mass drug use campaign ) की शुरुआत होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 7 जुलाई से राज्य के 6 जिलों में सामूहिक के दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 5 जिले नवादा, समस्तीपुर, रोहतास, लखीसराय और नालंदा में लोगों को दो दवा डीईसी और अल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी. जबकि दरभंगा जिले में लोगों को 3 दवाएं डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवामेंक्टिन दवा खिलाई जाएगी. राज्य में दिसंबर 2021 तक हाथीपांव के 73519 मरीज और हाइड्रोसील के 17084 मरीज हैं. फाइलेरिया गंभीर रोगों की सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: राज्य में एचआईवी की रोकथाम और जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन- मंगल पांडे
फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन अभियान:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि अभियान के दौरान इन 6 जिलों में 22285279 लोगों को फाइलेरिया की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर 6 जुलाई को अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ पटना से किया जाएगा. इसके साथ ही इस मौके पर फाइलेरिया और कालाजार की कम्युनिकेशन कैंपेनिंग की भी शुरुआत की जाएगी. फाइलेरिया के साथ कालाजार कार्यक्रम के प्रति जन समुदाय में जागरुकता और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कई प्रकार के संचार प्रचार सामग्री विकसित किए गए हैं. इस मुहिम में बिहार के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी को भी शामिल किया गया है और इनके साथ कम्युनिकेशन प्रचार सामग्री तैयार की गई है, जिसमें लघु वीडियो और पोस्टर शामिल है.