बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब जनता करेगी वोट की चोट - gaya

बिहार में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल गुरुवार को होना है. इसके चलते प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.

चुनाव इन बिहार

By

Published : Apr 9, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 8:08 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार शाम थम गया है. इस चरण में गुरुवार को बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने गया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच़ आर श्रीनिवास ने मंगलवार को बताया कि प्रथम चरण में कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इन क्षेत्रों में कुल मतदाता की संख्या 70,37,966 है, जिनके मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इनके हाथ में निर्णय
इस चरण में 70,37,966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 272 है.

जानकारी देते संवाददाता

महागठबंधन की हुंकार
इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के चुनावी प्रचार के लिए गया पहुंचें. महागठबंधन ने गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रत्याशी बनाया है.

पहले चरण में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
बिहार में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. इनमें से दो सीटों पर सबकी निगाह रहेगी. पहली सीट गया, जहां से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार हैं. वहीं, दूसरी सीट जमुई, यहां से सांसद चिराग पासवान जो एनडीए उम्मीदवार हैं, दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अब जनता की बारी है.

ईटीवी भारत सभी मतदाताओं से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करने जाएं. लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.

Last Updated : Apr 9, 2019, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details