देखें किस तरह पटना में शराब की हो रही बरामदगी. पटनाःराजधानी पटना के दानापुर इलाके में नाले और तालाबों से देसी शराब की बोतलें और पाउच बरामद भारी पैमाने पर बरामद (Campaign Against Liquor In Patna) किया गया है. दानापुर के झखड़ी महादेव स्थान और गाभतल मुसहरी इलाके में अबतक 8-10 बोरे को निकाला गया (Liquor Recovered In Patna) है. छापेमारी अभियान में लगी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को अनुमान है कि इस तरह से कुछ अन्य जगहों पर भी शराब को छुपाकर रखा गया हो सकता है. वहीं कई देसी शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी की हकीकत को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, शराब की बोतलें उगल रहा पटना का नाला
"शराब के खिलाफ थाना क्षेत्र में यह रूटीन कार्रवाई है. यह आगे भी जारी रहेगा. बड़े पैमाने पर नाली और तालाबों में देसी शराब को छुपाकर कारोबारियों ने रखा था. उसे बाहर निकालकर नष्ट कर दिया गया है."-कमलेश्वर प्रसाद सिंह , थानाध्यक्ष दानापुर
मामूली शंका पर शराब के लिए की जा रही है खुदाईःजेसीबी सहित अन्य उपकरणों की मदद से जांच की जा रही है. अभियान देर शाम तक जारी था. बता दें कि पहले भी हजारों लीटर शराब खोदकर निकाला जा चुका है और अभी निकालने का सिलसिला जारी है. अभियान में लगे पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर बताया कि जहां कहीं भी थोड़ी भी शराब होने की शंका या सूचना है. वहां पर जेसीबी के साथ टीम पहुंचकर मौके पर छापेमारी में लग जा रही है. इस दौरान खेl हो, नाली हो या तालाब सभी जगहों की खुदाई की जा रही है.
कई भट्ठियों को भी किया गया है नष्टःछापेमारी के दौरान कई जगहों पर देशी शराब की भट्ठियां पायी गई. मौके पर शराब निर्माण में उपयोग आने वाला जावा महुआ और गुड़ बरामद किया गया. इन सभी चीजों को मौके पर ही जेसीबी से नष्ट (semi manufactured raw liquor Destroyed) कर दिया गया.