बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए रविवार को लगाया जाएगा विशेष कैंप - मसौढ़ी में एसडीएम की बैठक

मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न बूथों पर रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जहां सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे.

patna
patna

By

Published : Jan 9, 2021, 8:48 PM IST

पटना (मसौढ़ी):पंचायत चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, अब नये मतदाताओं को जोड़ने को लेकर हर बूथ पर रविवार को एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर आज अनुमंडल सभागार में एसडीएम के नेतृत्व में बैठक की गई. इसमें सभी बूथ के बीएलओ शामिल हुए.

युवाओं को किया जाएगा जागरूक
वहीं, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि कल विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जहां हर बूथों पर युवा वर्ग के मतदाताओं को जोड़ने को खास महत्व दिया जाएगा. साथ ही युवा मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नए नाम जोड़ने के साथ-साथ मृत व्यक्तियों के नाम काटे भी जाएंगे. खासतौर पर फार्म संख्या 6, 7 और 8 को लेकर आवेदनकर्ताओं पर विशेष बल दिया जाएगा.

ये भी पढेंःपटनाः बढ़ाई जा रही है ट्रेनों की संख्या, यात्रियों को होगी सहूलियत

मतदाता सूची के विखंडन का कार्य संपन्न
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विखंडन का कार्य संपन्न हो चुका है. ऐसे में चुनाव में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रशासन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details