पटना:किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार समेत पूरे देश और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के शिखर संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) ने कहा कि देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट भारत बंद में शामिल नहीं है.
ट्रांसपोर्ट सेक्टर करेगा काम
आठ दिसंबर को बिहार समेत पूरे देश के बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे. सामान्य रूप से कारोबारी गतिविधियां चालू रहेंगी. वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी यथावत काम करता रहेगा और माल की आवाजाही भी पूरी तरह चालू रहेगी.
भारत बंद के लिए नहीं किया संपर्क
कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, ऐटवा के राष्ट्रीय चैयरमैन प्रदीप सिंघल और अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने विज्ञप्ति जारी कर एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन अथवा किसान आंदोलन के नेताओं ने कैट अथवा ऐटवा से अपने आंदोलन अथवा भारत बंद के लिए कोई संपर्क भी नहीं किया है. ना कोई समर्थन मांगा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार, दिल्ली और देश भर के व्यापारी और ट्रांसपोर्ट कल भारत बंद में शामिल नहीं है.