पटना: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के लोगों ने सोमवार को ऑनलाइन शापिंग कंपनी के खिलाफ विरोध जताया. कैट के लोगों ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के विरोध में 500 से अधिक शहरों में विरोध मार्च निकाला. राजधानी में कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और कैट बिहार के चेयरमैन कमल नोपानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने गांधी मैदान थाना से लेकर डीएम कार्यालय तक मार्च किया.
मार्च के बाद व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर मौजूद कैट बिहार के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि सभी व्यापारियों ने फ्लिपकार्ट और अमेजन के विरोध में मार्च निकाला. उनका कहना है कि ऑनलाइन कंपनियों के कारण उनका धंधा चौपट हो गया है, वो कर्ज में डूबे हुए हैं.
ऑनलाइन कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे पीएम मोदी
बता दें कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के सीईओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए इंडिया आ रहे हैं. ऐसे में कैट की मांग है कि प्रधानमंत्री उनसे मिलने से पहले कैट के नेशनल प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी से एकबार बात कर लें. कैट के प्रतिनिधि उन्हें बताएंगे कि ऑनलाइन कंपनियों के व्यापार में कितनी खामियां है.