बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनम वांगचुक के चीनी उत्पाद बहिष्कार अभियान को व्यापारियों का समर्थन, कैट करेगा लोगों को जागरूक - बिहार में चीन के सामान से परहेज

कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रधानमंत्री की 'मुखर स्थानीय' पहल का तहे दिल से प्रचार करेंगे. जो न केवल चीनी सामान के बहिष्कार अभियान को मजबूती देगा बल्कि 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करेगा.

अशोक कुमार वर्मा
अशोक कुमार वर्मा

By

Published : Jun 1, 2020, 1:04 PM IST

पटनाःकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार समेत देश के सात करोड़ व्यापारियों ने लद्दाख के शैक्षिक सुधारक और दूरदर्शी सोनम वांगचुक के चीनी सामान बहिष्कार अभियान को अपना पूर्ण समर्थन दिया है. बिहार कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि देश का सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग एकजुटता से उनके साथ खड़ा है.

दरअसल, लद्दाख के शैक्षिक सुधारक और दूरदर्शी व्यक्ति सोनम वांगचुक ने देशवासियों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने और चीन निर्मित वस्तुओं से देश को मुक्त कराने का आह्वान किया है. कैट ने इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय अभियान चलाने की घोषणा करते हुए कहा है कि उसने लगभग 3 हजार उत्पादों की पहचान की है, जो अब तक चीन से आयात किए जा रहे थे. कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कैट अब चीन से इन उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने के लिए देश भर के नागरिकों और व्यापारियों के बीच एक व्यापक जन जागरण करेगा. साथ ही लोगों के बीच जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा.

बयान देते बिहार कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा

मोदी के 'लोकल पर वोकल' आह्वान को मिलेगी मजबूती
कैट ने कहा कि इस साल आने वाली दिवाली वास्तव में सही अर्थों में हिन्दुस्तानी दिवाली होगी. चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए कैट का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल पर वोकल' आह्वान को मजबूत करेगा. कैट के बिहार चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और महासचिव डा. रमेश गांधी ने कहा कि कैट पिछले पांच वर्षों से भारतीय व्यापारियों के बीच चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है. पिछले साल पुलवामा हमले के बाद भी जब चीन पाकिस्तान का समर्थन कर रहा था तब कैट ने भारत के 200 शहरों में होली के त्योहार पर चीनी सामान जलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी सफल आंदोलन चलाया था.

सोनम वांगचुक का तहे दिल से स्वागत-अशोक कुमार
अशोक कुमार वर्मा और डा. गांधी ने कहा कि अब जब सोनम वांगचुक ने लद्दाख की सीमाओं पर चीनियों के जरिए लगातार आक्रामकता के कारण एक नई अपील की है. तो पूरा देश आर्थिक रूप से चीन को चोट पहुंचाने के महत्व को समझता है. इसलिए हम इस बड़ी पहल का तहे दिल से स्वागत करते हैं और कंधे से कंधा मिलाकर सोनम वांगचुक के इस अभियान को सफल बनायेंगे.

ये भी पढ़ेंःपटना की इन दो बेटियों ने समझा गरीबों का दर्द , रोजाना खुद से बनाकर बांटती हैं खाना

चीन से होते हैं तीन प्रकार के आयात
कैट के प्रदेश अध्यक्ष वर्मा और डा. गांधी ने कहा कि भारत में मुख्य रूप से चीन से तीन प्रकार के आयात होते हैं, यानी पूर्ण र्रोप से तैयार उत्पाद, भारत में तैयार माल की असेंबली के लिए स्पेयर पार्ट्स और कच्चा माल. कैट ने पहले चरण में भारी मात्रा में आयातित चीनी उत्पादों की लगभग 3000 श्रेणियों की पहचान की है. जिन्हें तुरंत भारतीय उत्पादों के जरिए प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे उत्पादों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले भारतीय उत्पाद उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि कैट इन उत्पादों के आयात और बिक्री को रोकने के लिए देश भर के सभी व्यापारियों और लोगों को शिक्षित करेगा.

'कैट पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है'
कैट ने भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है. कैट के प्रदेश अध्यक्ष वर्मा और डा. गांधी ने सरकार से 'मेक इन इंडिया' को और बढ़ावा देने और 'आत्मनिर्भर मिशन' के माध्यम से व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है. कैट के प्रदेश अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रधानमंत्री की 'मुखर स्थानीय' पहल का तहे दिल से प्रचार करेंगे, जो न केवल चीनी सामान के बहिष्कार अभियान को मजबूती देगा बल्कि 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details