पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के आवाहन को वास्तव में अमली जामा पहनाने में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) जुट गया है. जिसमें चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए केवल भारतीय सामान ही बेचा और खरीदा जाएगा.
5 महीने का त्योहारी सीजन
हर वर्ष राखी से शुरू होकर दिवाली तक देश में लगभग 5 महीने का त्योहारी सीजन रहता है. इस सीजन में एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्षों में चीन लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का त्योहारों से सम्बंधित सामान भारत को आयात करता है. लेकिन इस बार देश भर में चीन के खिलाफ जिस प्रकार का वातावरण बना है, उसके चलते चीन को लगभग 40 हजार करोड़ के बड़े व्यापार से हाथ धोना पड़ेगा.
व्यापक रूप से तैयारी
देश व्यापारियों ने यह तय किया है कि इस त्योहारी सीजन में चीन का बना कोई भी सामान देश में नहीं बेचा जाएगा. वहीं उपभोक्ताओं में भी भारतीय सामान ही खरीदने का जज्बा दिखाई दे रहा है. कैट ने इस सम्बंध में देश भर में भारतीय सामान की आसान उपलब्धता को लेकर व्यापक रूप से तैयारी शुरू कर दी है.