पटना:बिहार की राजधानी पटना में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) बिहार इकाई ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) आयोजित की. यह प्रेस वार्ता अमेजन (Amazon) के ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजा जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री को लेकर की गई थी. जिसमें कैट (CAIT) बिहार अध्यक्ष अशोक सुनार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को पटना के रामगुलाम चौक पर पुतला दहन किया जाएगा. साथ सभी जिला मुख्यालयों में भी इसके विरोध में पुलता दहन किया जाना है.
यह भी पढ़ें -अमेजन पर गांजा बेचे जाने पर CAIT ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, SIT से जांच कराने की मांग
कैट बिहार अध्यक्ष अशोक सुनार ने संबोधित करते हुए कहा कि यूएस की कंपनी अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजा जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री कर रही है. जिसका खुलासा मध्यप्रदेश की बेहद प्रतिभाशाली पुलिस टीम ने हाल ही में किया है. उन्होंने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मध्य प्रदेश पुलिस ने 20 नवंबर को एक ऑपरेशन के तहत 17 किलो गांजा बरामद किया था, जिसे अमेजन के एक पोर्टल के माध्यम से बेचा गया था.