बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाना बेहद जरूरी- कैट - लॉक डाउन

कैट महानगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू और सचिव संजय बरनवाल ने आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह से चालू रखने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से अपील की है, कि वे एक संयुक्त कार्य बल का गठन करें.

कैट
कैट

By

Published : Apr 11, 2020, 5:48 PM IST

पटना: कैट ने आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी के साथ व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय के साथ आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कैट के प्रयासों के परिणामस्वरूप पूरे देश में अब तक आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में कोई रूकावट नहीं आई है. यहां के स्टॉक पर्याप्त मात्रा में देशभर में उपलब्ध है. कैट बिहार संरक्षक शशीशेखर रस्तोगी, टी आर गांधी और कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने अब इस प्रयास को व्यापक आधार देने की मुहीम शुरू कर दी है.

आपूर्ति श्रृंखला में आपसी भागीदारी बेहद आवश्यक
वहीं, उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े सभी वर्गों की आपसी भागीदारी बेहद आवश्यक है. जब तक कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है. उन्होंने थोक व्यापारियों ट्रांसपोर्टरों, कूरियर सेवाओं, आवश्यक वस्तुओं के लिए जरूरी कच्चे माल निर्माताओं सहित पैकेजिंग उत्पादों के उत्पादकों के बीच अधिक तालमेल की जरूरत बताई है. साथ ही कहा कि हर परिस्थिति में आपूर्ति श्रृंखला का सुचारू रूप से जारी रहना ही केवल आवश्यक वस्तुओं के वितरण को उपभोक्ताओं तक ले जा सकेगा.

कैट सदस्य

संयुक्त कार्य बल का गठन करने की अपील
कैट महानगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू और सचिव संजय बरनवाल ने आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह से चालू रखने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से अपील की है, कि वे एक संयुक्त कार्य बल का गठन करें. जिसमें आपूर्ति श्रंखला से जुड़ा प्रत्येक भागीदार का एक प्रतिनिधि तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हों. संयुक्त टास्क फोर्स को दैनिक आधार पर मिलना चाहिए. जिससे आपूर्ति श्रृंखला में आये किसी भी परेशानी से तुरंत निपटा जा सके.

आवश्यक वस्तुओं की जारी हो सूची
पटना के प्रमुख समाजसेवी कैट सदस्य मुकेश कुमार नन्दन ने आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू और निर्बाध संचालन को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि हालांकि केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन के लिए आवश्यक सामान और कच्चे माल के सुचारू संचालन करने की पूी कोशिश की है. लेकिन विभिन्न राज्य सरकारें अलग-अलग तरह से आवश्यक वस्तुओं की व्याख्या कर रही है. इसलिए आवश्यक वस्तुओं का पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की सूची जारी होना आवश्यक है. जिससे एक राज्य के बीच विभिन्न शहरों के बीच आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुविधापूर्वक जारी रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details