पटना:कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के पूर्व संध्या पर पटना के बीआईए हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में महिलाएं किसानी से लिख रहीं नई इबारत, 'आत्मा' से जुड़कर बनी आत्मनिर्भर
कई क्षेत्र में काम करने वालों को किया गया सम्मानित: इस कार्यक्रम में डॉक्टर, उद्यमी, सामाजिक, राजनितिक, पत्रकार, वार्ड पार्षद, लेखक,सरोद वादक और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के सम्मान में कहा कि सरकार ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बना कर जो सम्मान दिया है, वह उनका नहीं बिहार की सभी महिलाओं का सम्मान है.
डिप्टी सीएम ने मोदी और नीतीश की तारीफ की: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार में नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर जो काम किया है, वह पूरा विश्व जानता है. उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें बड़े भाई समान मुख्यमंत्री के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम में आ कर वे 75 विभिन्न क्षेत्रों से आईं हुईं महिलाओं को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पूरे देश में आयोजित किया गया सम्मान समारोह: बता दें कि कैट के द्वारा पूरे देश में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों में भी सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया गया. वहीं, मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि यह उनके लिए भी सौभाग्य की बात है.