पटना:कैट बिहार के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि भारत में फेसबुक के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. कंपनी द्वारा सभी उपयोगकर्ता के डाटा को अपनी नीति के माध्यम से जबरन प्राप्त करने की नीति बना दी गई है. जिससे अर्थव्यवस्था ही नहीं बल्कि देश की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा हो सकता है. फ्री में फेसबुक और व्हाट्सएप का उपयोग करने देने के पीछे यही कारण था.
पटना: कैट ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से की व्हाट्सएप और फेसबुक को बैन करने की मांग
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार को व्हाट्सएप को नई गोपनीयता नीति को लागू करने से तुरंत रोकना चाहिए. व्हाट्सएप और उसकी मूल कंपनी फेसबुक पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए.
cait
फेसबुक और व्हाट्सएप कंपनियों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के डाटा को हासिल करना और अपने छुपे हुए एजेंडे के साथ भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करना है. जो कि सरासर गलत है हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाए और फेसबुक और व्हाट्सएप ऐप पर बैन लगाए.