पटना: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने जीएसटी के कठोर प्रावधानों को समाप्त करने की मांग को लेकर 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. राजधानी पटना में कैट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हमने जीएसटी के खिलाफ भारत बंदकरने का फैसला लिया है.
जीएसटी कानून के नीतियों के खिलाफ विरोध
कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हमारा सरकार से कोई नहीं है. लेकिन जीएसटी कानून के नीतियों के खिलाफ विरोध है. 4 साल पहले जीएसटी लागू किया तो हम लोगों ने इसकी प्रशंसा की थी. लेकिन आज के समय में यह पूरी तरीके से चौपट हो गयी है. करीब 950 बार संशोधन होने के बावजूद आज तक वह पूरी तरीके से सही नहीं हो सकी है. जिस कारण व्यावसायियों और उद्योगों को काफी समस्या होती है. किसी बड़े अफसर को भी जीएसटी भरने को कहा जाए तो उन्हें काफी समस्या होगी. ऐसे में छोटे दुकानदार और उद्यमियों को काफी समस्या होती है. उनकी कोई सहायता भी नहीं की जाती और उनसे फाइन भी लिया जाता है.