पटनाःबिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडियाट्रेडर्स (कैट) ने सरकार से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है. कैट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से ये सिफारिश की है. इसमें कहा गया है कि बिहार की जो स्थिति है और जिस तरह से लोग बाजारों में घुम रहे हैं, लाॅकडाउन फेज वन की तरह एक हफ्ते का फुल लाॅकडाउनसरकार को घोषित कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंःमंगलवार शाम को पटना पहुंचेगी रेमडेसिविर की दूसरी खेप
वर्चुअल बैठक के बाद सरकार से सिफारिश
जानकारी के अनुसार कैट ने वर्चुअल माध्यम से कार्यकारिणीकी बैठक कर सरकार से फुल लाॅकडाउन लगाने की सिफारिश की है. कैट के अनुसार सरकार ने जितनी व्यवस्था दवा, ऑक्सीजन और अस्पताल के लेकर की थी, उसके अनुपात में कई गुना ज्यादा मरीज सामने आ गए हैें.