पटना : बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को 31 दिसंबर तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा जमा करना होगा. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सहित सभी मंत्री साल के अंत में अपनी संपत्ति का ब्यौरा जारी करते रहे हैं. बिहार की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने सरकार में पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था की है. मंत्रियों के साथ सभी विधायकों, सभी विधान पार्षद सदस्य और सभी अधिकारियों को भी संपत्ति का ब्योरा देना होता है.
ये भी पढ़ें-गया में अब हर घर गंगाजल, CM नीतीश ने गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ
31 दिसंबर तक देना होगा संपत्ति का डिटेल: बता दें कि मंत्रियों के लिए यह समय सीमा 31 दिसंबर तय है. नया साल शुरू होने से पहले सभी मंत्रियों के संपत्ति से संबंधित डिटेल वेबसाइट पर डाल दिया जाता है. संपत्ति के ब्यौरे में नकद, बैंक बैलेंस, इन्वेस्टमेंट मकान, जमीन, वाहन, आभूषण, हथियार कीमती सामान से लेकर जानवर तक का ब्यौरा रहता है. इस बार भी सभी मंत्रियों को तय समय में ही अपने और परिवार के सदस्यों की संपत्ति का ब्यौरा देने के लिये आग्रह किया गया है.
पारदर्शिता के लिए बनाई गई व्यवस्था: एनडीए सरकार में भी लगातार संपत्ति का ब्यौरा जारी होता रहा है. अब महागठबंधन की सरकार में भी उस व्यवस्था को बनाए रखा गया है. इस माध्यम से बिहार सरकार अपने सरकार की पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था की गई है.