बिहार

bihar

ETV Bharat / state

48 घंटे के अंदर दूसरी बार कैबिनेट की बैठक, विधान परिषद के 12 सीटों पर लगेगी मुहर - 12 seats of Legislative Council

विधान परिषद में जदयू से इस बार कुछ नए चहरों की घोषणा हो सकती है. क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव है इसलिए सीएम सामाजिक और जातीय समीकरण का भी ख्याल रखेंगे.

कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jul 3, 2020, 3:46 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार 48 घंटे के अंदर दूसरी बार शुक्रवार को शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे. 2 जुलाई को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की थी और 8 एजेंडे पर मुहर लगी थी. लेकिन विधान परिषद के 12 सीट पर सहमति नहीं बन सकी थी.

सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल कोटे से भरी जाने वाली 12 सीटों पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद अब सहमति बन चुकी है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक विशेष रुप से उसी के लिए बुलाई गई है.

12 सीटों पर हो चुका है फैसला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल 1 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. 1 घंटे से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजेपी के नेताओं की बातचीत हुई. जिसमें विधान परिषद के सीटों के साथ विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार में बढ़ रहे कोरोना विस्फोट पर विपक्ष की मांग- दोबारा हो प्रदेश में लॉक डाउन

2 बार मिले नीतीश से बीजेपी के नेता
सूत्र बता रहे हैं कि भूपेंद्र यादव और संजय जयसवाल दो दिनों में मुख्यमंत्री से दो बार मिल चुके हैं. जिसके बाद 12 सीटों को लेकर फैसला हो चुका है. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है. कैबिनेट में मुहर लगने के बाद राज्यपाल से स्वीकृति भी ली जाएगी.

कुछ नए चेहरों को मिल सकता है मौका
विधान परिषद में जदयू से अशोक चौधरी का जाना तय है. इसके साथ संजय गांधी का भी नाम तय माना जा रहा है. कुछ और पुराने सदस्यों को फिर से मौका नीतीश कुमार दे सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव है इसलिए सीएम सामाजिक और जातीय समीकरण का भी ख्याल रखेंगे. ऐसे मुख्यमंत्री हमेशा अपने फैसलों से चौकाते रहे हैं और इस बार भी कुछ नए चेहरों को मौका दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details