बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार में 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब हमलोग महागठबंधन के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है बोलते रहें.

शहीद दिवस
शहीद दिवस

By

Published : Aug 11, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:05 PM IST

पटनाः बिहार में 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट (Cabinet Expansion After August 15 In Bihar) का विस्तार हो सकता है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. पटना में शहीद दिवस के अवसर पर सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सचिवालय प्रांगण के सप्‍तमूर्ति पर 7 शहीदों और शाहिद पार्क में अमर ज्योति पर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.

ये भी पढ़ें:महागठबंधन सरकार में हो सकते हैं 36 मंत्री, RJD कोटे में 18 और JDU को मिलेंगे 12 मंत्री पद

'महागठबंधन के साथ मजबूती से आगे बढ़ेंगें:इस मौके पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 11 अगस्त को क्रांति हुई थी. देश कैसे आजाद हुआ, ये सबको पता है. बापू के नेतृत्व में हुआ. साथ ही बीजेपी के 7 से 8 महीने की सरकार पर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें दरकिनार किया. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं लेकिन हमलोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

शहीदों को श्रद्धांजलि देते सीएम और डिप्टी सीएम

"जिसको जो मन में आता है बोलते रहें ना भाई. हमको उपराष्ट्रपति बनाने तक की बात कर दिए वो. बोगस बाते करते हैं. वे इतना बोले मेरे खिलाफ कि उन्हें पार्टी में जगह मिल जाए. बीजेपी ने तो उन्हें दरकिनार कर दिया था. मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था. लेकिन उन लोगों ने शुरू से जो किया, वो सब लोग देख रहे थे. हम तो सब कुछ छोड़ के चले गए थे. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं. उन्हें जितना अधिकार है वे करें. मेरे पार्टी के मैक्सिम आदमी की कोई इच्छा नहीं थी. हम सबने उन्हें जिताया, वे हमें हरा रहे थे. अमित शाह के इशारों में जो थे, वे हैं"- नीतीश कुमार, सीएम , बिहार

ये भी पढे़ंःबिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेंगे नीतीश

महागठबंधन सरकार में हो सकते हैं 36 मंत्री: आपको बता दें कि मंत्री पद को लेकर पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो चुकी है. आरजेडी को 18 मंत्री पद मिल सकते हैं तो वहीं जेडीयू को 13 मंत्री पद और कांग्रेस के हिस्से में तीन मंत्री पद जा सकता है. इसके अलावा अगर माले मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार होगा तो एक मंत्री पद माले को भी मिलेगा. जीतनराम मांझी की पार्टी हम से एक और एक निर्दलीय का भी मंत्री बनना तय है.

जेडीयू को पुराने 12 मंत्री पद मिलना तयः एनडीए सरकार में 127 विधायक थे. विधान परिषद के सदस्य भी एनडीए के 50 से अधिक थे और उसमें से 30 मंत्री बनाए गए थे. बीजेपी के 16 जदयू के 12 और हम से एक और एक निर्दलीय मंत्री थे. अब महागठबंधन की सरकार में 164 विधायकों का समर्थन है आरजेडी 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है और इसलिए 18 मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. यह संख्या 20 तक भी बढ़ सकती है. जदयू के पुराने 12 मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है. इसमें से कुछ मंत्री बदले भी जा सकते हैं लेकिन अधिकांश पुराने ही रिपीट होने की संभावना है. कांग्रेस के खाते में तीन मंत्री पद जाएगा. ऐसे सूत्र के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कांग्रेस कोटे से एक उप मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे. लेकिन उसके लिए तेजस्वी यादव तैयार नहीं हुए.

ये भी पढ़ें: 'RJD को फोन कर BJP कह रही थी भाई 2 तीन दिन रुक जाओ' JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा दावा

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details