पटनाः बिहार में 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट (Cabinet Expansion After August 15 In Bihar) का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. पटना में शहीद दिवस के अवसर पर सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सचिवालय प्रांगण के सप्तमूर्ति पर 7 शहीदों और शाहिद पार्क में अमर ज्योति पर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.
ये भी पढ़ें:महागठबंधन सरकार में हो सकते हैं 36 मंत्री, RJD कोटे में 18 और JDU को मिलेंगे 12 मंत्री पद
'महागठबंधन के साथ मजबूती से आगे बढ़ेंगें:इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 11 अगस्त को क्रांति हुई थी. देश कैसे आजाद हुआ, ये सबको पता है. बापू के नेतृत्व में हुआ. साथ ही बीजेपी के 7 से 8 महीने की सरकार पर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें दरकिनार किया. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं लेकिन हमलोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
"जिसको जो मन में आता है बोलते रहें ना भाई. हमको उपराष्ट्रपति बनाने तक की बात कर दिए वो. बोगस बाते करते हैं. वे इतना बोले मेरे खिलाफ कि उन्हें पार्टी में जगह मिल जाए. बीजेपी ने तो उन्हें दरकिनार कर दिया था. मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था. लेकिन उन लोगों ने शुरू से जो किया, वो सब लोग देख रहे थे. हम तो सब कुछ छोड़ के चले गए थे. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं. उन्हें जितना अधिकार है वे करें. मेरे पार्टी के मैक्सिम आदमी की कोई इच्छा नहीं थी. हम सबने उन्हें जिताया, वे हमें हरा रहे थे. अमित शाह के इशारों में जो थे, वे हैं"- नीतीश कुमार, सीएम , बिहार