बिहार:पटना के फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारम्भ किया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इसे बच्चों को दिए जाने वाले नियमित वैक्सिनेशन में भी शामिल कर दिया. सरकारी अस्पतालों में ये मुफ्त प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम का शुभारंभ विकास आयुक्त सुभाष शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बच्चों को रोटा वैक्सीन पिला कर की.
बच्चों की मृत्यु दर घटेगी
बिहार के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है. इस वैक्सीन से दस्त जैसी बीमारियों का खात्मा होगा, जिससे दस्त से होने बच्चों की मृत्यु दर में कमी आएगी. इसके साथ ही बिहार देश का 16वां ऐसा राज्य बन गया जहां बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन नि:शुल्क दी जाएगी. वहीं, बाजार में इसकी कीमत 21 हजार रूपये है.